Pages

Monday, June 20, 2011

लोट आओ , बस अब लोट आओ

कहीं वो मिले तो उसे कहना की लोट आओ,
किसी की बातें , किसी की यादें , किसी की रातें,
तुम बिन बहुत अधूरी हैं!
लोट आओ की कोई तुम बिन पल -पल ,
हर पल , हर आज और हर कल तनहा है!
लोट आओ की तुम्हारे ना होने से,
किसी की आँखों में नमी और ज़िन्दगी में कमी बहुत ज्यादा है!
कहीं मिले तो उसे कहना की लोट आओ ,
बस अब लोट आओ .

1 comment:

Anonymous said...

great work. really touching