टूट कर ज़रा देखो ,
तुम अगर बिखर जाओ ,
बेबसी में घिर जाओ ,
दिल से इक आवाज देना ,
बस मुझे बुला लेना ,
में तुम्हे संभालूँगा ,
ज़िन्दगी में चलने का ,
रास्ता बदलने का ,
इक हुनर सिखा दूंगा,
तुमको होसला दूंगा ,
और जब संभल जाओ ,
रौशनी में ढल जाओ ,
मुझको यूँ सिला देना ,
तुम मुझे भुला देना …............
1 comment:
Wow really awesome
Post a Comment