True feelings of heart by Ankit Rana. poems, shayri. I love to write sometime.
Thursday, December 1, 2011
Thursday, July 21, 2011
तुम मुझे भुला देना
तुम अगर बिखर जाओ ,
बेबसी में घिर जाओ ,
दिल से इक आवाज देना ,
बस मुझे बुला लेना ,
में तुम्हे संभालूँगा ,
ज़िन्दगी में चलने का ,
रास्ता बदलने का ,
इक हुनर सिखा दूंगा,
तुमको होसला दूंगा ,
और जब संभल जाओ ,
रौशनी में ढल जाओ ,
मुझको यूँ सिला देना ,
तुम मुझे भुला देना …............
Monday, July 4, 2011
zinda hun is tarah ki zindgi nahi
jalati huwi diya hun magar roshani nahi .
wo muddaten huyi hai kisi se juda huye ,
lekin ye dil ki aag abhi tak bujhi nahi .
aane ko aa chuka tha kinaara bhi saamane ,
Khud usake paas meri hi justjoo nahi.
hoton ke paas aaye hansi , kya majaal hai ,
dil ka mamala hai koi dillagi nahi.
ye chand, ye hawa, ye fiza, sab hai mand mand ,
jo tu nahi to in me koi dil-kashi nahi ,
Monday, June 20, 2011
कभी-कभी बस यू ही
ये दिल जब तुम्हे ढूदने निकलता है!
तुम एक छाव बनकर चुपके से आती हो,
मै आँखें बंद करता हूँ,
और तुम बस मुझे छूकर निकल जाती हो!
कभी-कभी बस यू ही,
ये दिल जब संग परछाइयों के चलता है!
तूम हर मोड़ पर खड़ी नजर आती हो,
मै चाह कर भी नहीं रुक पता हूँ,
और तुम हाथ हिलाते हुए दूर निकल जाती हो!!
कभी-कभी बस यू ही,
जब बादल आँखों में रुक जाते है!
तुम बनके अहसास उन्हें उदा ले जाती हो.
मै कहीं रो ना दू तन्हाई में,
तुम मेरी पलकों को बस चूम कर निकल जाती हो!!
कभी-कभी बस यू ही,
जब बेंचेनियाँ होती है यादों में,
तुम अहसास बनकर सिमट आते हो!
लाते हो नींद को ऊँगली थामे मेरे पास तुम,
भेज कर मुझे सपनो की दुनिया में ,,...दूर कहीं तुम निकल जाते हो .................
लोट आओ , बस अब लोट आओ
किसी की बातें , किसी की यादें , किसी की रातें,
तुम बिन बहुत अधूरी हैं!
लोट आओ की कोई तुम बिन पल -पल ,
हर पल , हर आज और हर कल तनहा है!
लोट आओ की तुम्हारे ना होने से,
किसी की आँखों में नमी और ज़िन्दगी में कमी बहुत ज्यादा है!
कहीं मिले तो उसे कहना की लोट आओ ,
बस अब लोट आओ .
तुझे भूलने की कोशिश में
जब दिल ये जिद पे आ गया ,
में आँख मूँद के बैठ गया ,
तू ख़याल पे फितुझे भूलने की कोशिश में ,
जब दिल ये जिद पे आ गया ,
में आँख मूँद के बैठ गया ,
तू ख़याल पे फिर छा गयी ?
ये धड़कन कहीं रुक जाए ना ,
मेरी नब्ज़ थम ना जाए कहीं ,
मेरी हर दलील को किया अनसुनी ,
मेरी फ़रियाद भी तो सुनी नहीं ,
में हैरान हु , हाँ कुछ परेशान हु ,
ऐसा फैसला तू मुझे सुना गयी ?
मुझे चाँद की कभी तलब ना थी ,
मुझे सूरज की भी फिकर नहीं ,
बस आँख खोलना ही चाहते थे हम ,
मगर तू रौशनी ही बुझा गयी ?
बेशक भूलना तुझे चाहा बहुत ,
हंस कर कभी , रो कर कभी ,
दे कर ये आंसुओं की सौगात मुझे ,
तू दामन अपना छुड़ा गयी!र छा गयी ?
ये धड़कन कहीं रुक जाए ना ,
मेरी नब्ज़ थम ना जाए कहीं ,
मेरी हर दलील को किया अनसुनी ,
मेरी फ़रियाद भी तो सुनी नहीं ,
में हैरान हु , हाँ कुछ परेशान हु ,
ऐसा फैसला तू मुझे सुना गयी ?
मुझे चाँद की कभी तलब ना थी ,
मुझे सूरज की भी फिकर नहीं ,
बस आँख खोलना ही चाहते थे हम ,
मगर तू रौशनी ही बुझा गयी ?
बेशक भूलना तुझे चाहा बहुत ,
हंस कर कभी , रो कर कभी ,
दे कर ये आंसुओं की सौगात मुझे ,
तू दामन अपना छुड़ा गयी!
Tuesday, May 10, 2011
Ye GAM kya tujh se chhut jaayenge
Tum se dur bahut rah kar bhi kya paya kya payenge.
Dukh bhi sachche, Sukh bhi sachche phir bhi teri chaahat me,
Hum ne kitne dhoke khaaye, kitne dhoke khaayenge.
Akal pe hum ko naaz bahut tha, lekin ye kab socha tha,
Ishq ke haathon ye bhi hoga log hume samajhayenge.
kal ke dukh bhi kaun se baaki aaj ke dukh bhi kai din ke,
Jaise din pahle kate the ye din bhi kat jaayenge.
Hum se jab tanhaa ghabarayenge sahra me,
Raaste sab tere hi ghar ki dahlij ki aur mud jayenge.
Aankhon se ojhal hona kya dil se ojhal hona hai,
Mujh se chhut kar bhi ye GAM kya tujh se chhut jaayenge..........
Monday, May 9, 2011
मेरी मौत तो महक जाने दो....................
बहुत जी चुके जिन्दगी के इस खामोश सफ़र को अब तो मुझे मुस्कराने दो,
कभी किसी को याद जो आये मेरी तो मेरी कब्र को देख लेना,
हो सके तो वहा कुछ खुशबुदार फुल भी रख देना,
मै तो जिया हूँ काँटों सी जिन्दगी,
कम से कम मेरी मौत तो महक जाने दो........................................
Aashiyana
Raato ki tanhaiya,
Kal ki parchaiya,
Bulati hain mujhko,
Mere aangan ki chaardiwariyan
Maa ka wo pyar
Wo bhai se mithi si takrar
Yaad aata hain
Wo sapno sa sansar
Dil ki khamoshi
Nigaho ki nami
Ehasas dilata hai
Ek dilbar ki kami
Sapne sanjona,
Un sapno ko pana
Dil chahta hai
Thoda apna bi ho aasma
Raato ko yun raho par nikalna,
Tanha akele yun hi bhatkna
Kisi kami ka ehsas hai ye
Raat bhar mera yun hi jagna
Na rehna hai ab yun tadap ke
Jina hai jindagi k har ek pal me
Bas itni si hai ab baat
Rangna hai mujhe ab apne khwabo k rang se
Khul kar jina aur hai muskurana
Ab na beete palo me hai khud ko bhulana
Chunna hai parvat ki unchai ko ab banana hai
EK Aashiyana................................................
Wednesday, May 4, 2011
Who would care, if you not there.............................
At times the pain is too strong to bare...
and life gets so hard we just don't care.
We feel so alone we just sit and cry...
every second we wish we could die.
Then we start thinking who would care...
if one day they woke up-and we weren't there.
Thursday, April 28, 2011
जिसको देखा ही नहीं उसको खुदा कहते है!
जिसको देखा ही नहीं उसको खुदा कहते है!
ज़िन्दगी को भी सिला कहते है कहने वाले,
जीने वाले तो इसे गुनाहों की सजा कहते है !
फासले उम्र के कुछ और बढा देती है ,
जाने क्यों लोग उसे फिर भी दवा कहते है !
चंद मासूम से पत्तों का लहू है हाथो में,
जिसको महबूब के हाथों की हिना कहते है !!
Monday, April 25, 2011
मुझे माफ़ करना
तेरे दिल में उतर जाऊं तो मुझे माफ़ करना !
यूँ ही गुस्से में आकर डांट देना तो मेरी आदत है,
अगर ऐसा मैं कर जाऊं तो मुझे माफ़ करना !
रस्ते में तुझे देख कर तेरे दीदार की खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊं तो मुझे माफ़ करना !!
Be Good and Do Good
Similarly, an average individual does not appreciate the worth of living a high ideal life. Sensual pleasures are what interests him more. He can visualize his interest of securing the heavens which is the happiness he is seeking for. The prospects of heaven makes him take up a worthy course in life. This can’t be thought of as a deceit or a lie as it would indeed usher him in the direction which has much more to offer than the said reward.
Wednesday, April 20, 2011
Friends
They love you,
but they are not your lover..
They care for you,
but they are not from your family..
...They are ready to share your pain,
but they are not in your blood relation.
They are........FRIENDS! !!!!
True friend...... ..
Scolds like a DAD..
Cares like a MOM..
Teases like a SISTER..
Irritates like a BROTHER.
And finally loves U more than a LOVER.
Send 2 all ur good friends ..
Monday, April 4, 2011
खुदा भी उसी का था
ठुकरा के उसने मुझको ,
कहा की मुस्कुराओ !
मैंने हस दिया ,
आखिर सवाल उसकी ख़ुशी का था .
मैंने खोया वोह जो मेरा था ही नहीं ,
उसने खोया वो जो सिर्फ उसी का था !!
जिसने हमको चाहा, उसे हम चाह ना सके ,
जिसको चाहा उसे हम पा ना सके ,
ये समझ लो दिल टूटने का खेल है ,
किसी का तोडा और अपना बचा ना सके !!
मंजिलें भी उसकी थी , रास्ता भी उसका था ;
एक हम ही अकेले थे , काफिला भी उसका था ;
साथ चलने की सोच भी उसकी थी , फिर रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था ;
आज अकेले हैं ...दिल सवाल करता है ...
लोग तो उसके थे , ...क्या खुदा भी उसी का था ????
Friday, April 1, 2011
तनहा रह गया हूँ
जो था ही नहीं कभी मेरा उस के बगैर मै तनहा रह गया हूँ ,
कभी इन रास्तों मै से गुज़र कर उसको घर तक छोड़ आती थी ये नज़र .
आज में उन ही रास्तों मै तनहा रह गया हूँ ,
कभी वो मुझ से इशारों में बातें किया करती थी ,
हँसता हूँ आज मै अपने ही इशारों मै तनहा रह गया हूँ ,
यकीन है मुझको के कभी तो वो लौट आएगी ,
इन्तजार करता हूँ आज मै उसका में तनहा रह गया हूँ
तनहा ही आया था इस दुनिया में शायद इसीलिए आज तनहा रह गया हूँ
Monday, March 28, 2011
A CUTE POEM FOR A CUTE GIRL
You changed my world with a blink of an eye
That is something that I can not deny
You put my soul from worst to best
That is why I treasure you my dearest Marites
You just don't know what you have done for me
You even pushed me to the best that I can be
You really are an angel sent from above
To take care of me and shower with love
When I'm with you I will not cry even a single a tear
And your touch have chased away all of my fear
You have given me a life that I could live worthwhile
It is even better everytime you smile
It so magical those things you've made
To bring back my faith that almost fade
Now my life is a dream come true
It all began when I was loved by you
Now I have found what I am looking for
It's you and your love and nothing more
Co'z you have given me this feeling of contentment
In my life something I've never felt
I wish I could talk 'til the end of day
But now I'm running out of things to say
So I'll end by the line you already know
"I LOVE YOU" more than what I could show
Source: 1lovepoems
Tuesday, March 22, 2011
What's the meaning of life?
A question possessed my mind that noone heared
Why to be here, what's the meaning of life?
I still kept asking this when I was a child
I imagined one day to find the answer to my "why"
But until then I have to walk on the path and try
As I was walking the sun suddenly ceased to shine
The day was over and I saw the shadow of the night
I was unsure whether I should walk in such a dark
And I remembered my question when I was a child
I looked upon the sky and saw thousends of stars
My worries dissapeared and hope again arrived
Thus my journey continued and I walked still alone
Slowly I forgot my question and just walked and walked
But then one day I saw someone standing on the road
And it puzzled me as I passed by why he doesn't walk
He looked at me and I was surprised cos in his eyes
I saw my question that I had when I was a child
--
शायद ज़िंदगी बदल रही है!!
जब मैं छोटा था, शायद दुनिया बहुत बड़ी हुआ करती थी..
मुझे याद है मेरे घर से "स्कूल" तक का वो रास्ता, क्या क्या नहीं था वहां,
चाट के ठेले, जलेबी की दुकान, बर्फ के गोले, सब कुछ,
अब वहां "मोबाइ...ल शॉप", "विडियो पार्लर" हैं, फिर भी सब सूना है..
शायद अब दुनिया सिमट रही है...
जब मैं छोटा था,
शायद शामें बहुत लम्बी हुआ करती थीं...
मैं हाथ में पतंग की डोर पकड़े, घंटों उड़ा करता था,
वो लम्बी "साइकिल रेस", वो बचपन के खेल,
वो हर शाम थक के चूर हो जाना,
अब शाम नहीं होती, दिन ढलता है और सीधे रात हो जाती है.
शायद वक्त सिमट रहा है.. .
जब मैं छोटा था, शायद दोस्ती बहुत गहरी हुआ करती थी,
दिन भर वो हुजूम बनाकर खेलना,
वो दोस्तों के घर का खाना, वो लड़कियों की बातें, वो साथ रोना...
अब भी मेरे कई दोस्त हैं, पर दोस्ती जाने कहाँ है,
जब भी "traffic signal" पे मिलते हैं "Hi" हो जाती है,
और अपने अपने रास्ते चल देते हैं,
होली, दीवाली, जन्मदिन, नए साल पर बस SMS आ जाते हैं,
शायद अब रिश्ते बदल रहें हैं.. . .
जब मैं छोटा था,
तब खेल भी अजीब हुआ करते थे,
छुपन छुपाई, लंगडी टांग, पोषम पा, कट केक, टिप्पी टीपी टाप.
अब internet, office, से फुर्सत ही नहीं मिलती..
शायद ज़िन्दगी बदल रही है. . . .
जिंदगी का सबसे बड़ा सच यही है..
जो अक्सर कबरिस्तान के बाहर बोर्ड पर लिखा होता है...
"मंजिल तो यही थी, बस जिंदगी गुज़र गयी मेरी यहाँ आते आते" . . .
ज़िंदगी का लम्हा बहुत छोटा सा है...
कल की कोई बुनियाद नहीं है और आने वाला कल सिर्फ सपने में ही है..